सूर्य को जल देने के फायदे…

1. ज्योत‌िषशास्‍त्र में सूर्य को आत्मा का कारक बताया गया है। इसलिए आत्म शुद्ध‌ि और आत्मबल बढ़ाने के लिए न‌ियम‌ित रूप से सूर्य को जल देना चाहिए।

2. सूर्य को न‌ियम‌ित जल देने से शरीर ऊर्जावान बनता है।

3. सूर्य को जल देने से आपकी मुश्क‌िलें दूर हो जाती हैं। अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की दिक्कते हो रही है तो न‌ियम‌ित रूप से सूर्य को जल देने से आपकी परेशानी कम होंगी।

4. सूर्य को जल देने के लिए तांबे के पात्र का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।

5. सूर्य को जल देने से पहले जल में चुटकी भर रोली म‌िलाएं और लाल फूल के साथ जल दें। इसके बाद जल देते समय सूर्य मंत्र का जप करें व 7 बार जल दें।

1 2
No more articles