दिवाली के दिन ही क्यों करते हैं लक्ष्मी जी की पूजा!

दिवाली के दिन ही क्यों करते हैं लक्ष्मी जी की पूजा!

दिवाली के दिन ही क्यों करते हैं लक्ष्मी जी की पूजा! दिवाली आ गई और दिवाली के आते ही हर घर में साफ-सफाई का काम भी तेजी से हो रहा है और हो भी क्यों ना आखिरकार लक्ष्मी मां उसी घर में आती है जहां साफ-सफाई हो। क्या आपने कभी सोचा कि दिवाली के दिन लक्ष्मी की हा पूजा क्यों कि जाती है?  इस पावन त्योहार पर क्या है कारण लक्ष्मी पूजन का यह आज हम आपको बताएंगे। हर किसी को यह ही पता है कि दिवाली के दिन श्री राम ने रावण का वध करके 14 साल के वनवास के बाद पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस आए थे। उनके स्वागत में इस दिन नगरवासियों ने पूरे नगर को सजाकर दिए की रोशनी से सजा दिया था। तभी से ही दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।

शास्त्रों के अनुसार दिवाली के ही दिन लक्ष्मी जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन दिवाली मनाई जाती है और ये कामना कि जाती है कि मां लक्ष्मी उनके घर में सुख-समृद्धि लेकर आएंगी।

1 2
No more articles