दीपावली पर हरगिज़ ना करें ये काम , पढ़िए

दीपावली पर हरगिज़ ना करें ये काम
2. न स्वयं धूम्रपान करें तथा न किसी को करने दें ताकि किसी प्रकार की आगजनी की घटना को रोका जा सके ।
3. आतिशबाजी फूंककर धन एवं पर्यावरण की बर्बादी से बचते हुए हमें अपने घर-गली को दीपों की रोशनी से जगमग करके प्रदूषण रहित दीवाली मनाकर सहयोग देना चाहिए ।
4. पारिवारिक सदस्यों को एक समान तोहफे भेंट करें, किसी भी तरह का भेद न करें । ताजे फूलों से घर का मुख्य द्वार और मंदिर सजाएं ।
5. अपने से बड़ों के चरण स्पर्श करें और आशीर्वाद लें । वाद-विवाद से दूर रहें । और किसी भी तरह का कोई नशा न करें ।
6. स्नान करने के उपरांत पूजा की तैयारी आरंभ करें । और दीप पर्व पर रात को सोना नहीं चाहिए, सारी रात जागकर लक्ष्मी मंत्रों का जाप करना चाहिए ।
7. दीवाली वाले दिन घर में कोई भी याचक आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं, अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ अवश्य दें ।

1 2
No more articles