हिन्दू धर्म के अनुसार मरने के बाद लोगों को श्मशान में जलाया जाता है। ऐसे मौके पर आमतौर पर वहाँ का माहौल भी थोड़ा ग़मगीन होता है। लेकिन देश में ऐसी भी एक जगह है जहां शमशान में बकायदा महफिल जमती है और उसमें तवायफें आकर अपनी मर्ज़ी से नाच गाना करती हैं  जी हाँ ऐसा वाराणसी के महाशमशान में होता है जहां नवरात्रि की सप्तमी पर नाचने के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से महिलाओं को अगले जन्म में सम्मान भरी जिंदगी नसीब होती है।

1 2 3
No more articles