कृष्णा के बाद अब आ रही गणेश की सवारी। जी हां जन्माष्टमी के बाद अब अब गणपति बप्पा भी जल्द ही आपके दरवाजे पर दस्तक देने वाले हैं। पूरे भारत में लोग गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। त्यौहारों के बम्पर सीजन को देखते हुए बाजार भी पूरी तरह से गणेश की मूर्तियों से सज गए हैं। दिल्ली के अक्षरधाम के पास राजस्थान से आए कई ऐसे ही कमाल के कारीगर हैं जो इन दिनों अपनी कारीगरी का कमाल दिखा रहे हैं।जन्माष्टमी से मात्र 10 दिन बाद आती है गणेश चतुर्थी। जिसको लेकर कारीगरों और ग्राहकों में काफी उत्साह है। पूरा बाजार तरह तरह की रंग बिरंगी और अलग अलग डिजाइन की मूर्तियों से पटने लगे हैं। लोग भगवान कृष्णा और राधा जी की मूर्तियों को बहुत डिमांड कर रहे हैं। तो वही गणेशा के आगमन को लेकर भी अभी से सारे कारीगरों ने अपनी कमर कस ली है। पूरे भारत में गणेश चतुर्थी बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। जिसको लेकर लोग अभी से तैयारियों मे जुट गए हैं।

इसे भी पढ़िये- जन्माष्टमी पर अदभुत संयोग, 5000 साल बाद आया मौका!

आप जब अक्षरधाम के पास से गुज़रेंगे तो आपको सड़क किनारे ऐसी कई शानदार मूर्तियां देखने को मिल जाएंगी। आज कल मार्केट में कई ऐसे बेहतरीन मूर्तियां आ गयी है। जिसमें ऑर्गेनिक  मूर्तियों की बहुत मांग है। जिसमें सबसे ज़्यादा साइकिल वाले बाल गणेशा को लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।

No more articles