2010 में अरब देशों में उठने वाले इस्लामिक आंदोलन और आईएसआईएस के उभार की बात कही थी, जिसमें 2016 में ‘द ग्रेट मुस्लिम वॉर’ के बारे में भी उन्होंने चेताया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया इस्लामिक चरमपंथी आतंकवाद से त्रस्त होगी और सीरिया की धरती से पहला युद्ध होगा, जो सालों चलेगा।
वेंगा ने कहा था कि इस्लामिक युद्ध होने के बाद रोम दुनिया का केंद्र बनेगा और रोमन साम्राज्य ही दुनिया पर राज करेगा। नास्त्रेदमस ने भी 2015 से दुनिया के युद्ध की चपेट में आने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने तो 2043 तक दुनिया के अंत की भी घोषणा की थी। 1996 में मरने से पहले तक बाबा वेंगा ने जितनी भी भविष्यवाणी की थी सभी 100 में से 80 फीसदी हुई हैं। वेंगा ने क्लाइमेट चेंज से लेकर ग्लोबल वार्मिंग तक की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा को बाल्कान का नास्त्रेदमस कहा जाता था। 85 साल की उम्र में 1996 में उनकी मौत हो गई थी। वेंगा ने अमरीका में हुए 9/11 हमले की भी सटीक भविष्यवाणी की थी। 2004 में आए सुनामी की भी सटीक भविष्यवाणी की थी। वेंगा जन्म से अंधी थी। उनमें भविष्य देखने की क्षमता थी और वो तरह-तरह की भविष्यवाणियां किया करती थीं। वेंगा ने इस्लामिक स्टेट के उभार की भी भविष्यवाणी की थी।
1 2
No more articles