मुर्गियों की भी अजीब जिंदगी है। फायदा पहुंचाए तब भी जान से जाना है, और नुकसान पहुंचाए तो भी मरना ही है। दुनिया भर में बर्ड फ्लू नामक बीमारी ने आतंक मचाया हुआ है। ऐसे में पूरी दुनिया में लाखों मुर्गियों को रोजाना मारा जा रहा है। इसका कहर सबसे ज़्यादा जापान में देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से रोजाना लगभग 2,10,000 मुर्गियों को मारा जा रहा है। उत्तरी होक्काइदो में भी बड़ी तादात में मुर्गियां मारी जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्दियों के इस सीजन में यह पांचवी कार्रवाई है जब जापान में भारी तादाद में मुर्गियों को मारा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए बड़ी तादाद में अधिकारियों को तैनात किया है और जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
1 2