बिहार के अररिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर के जोगबनी से एसएसबी ने दो रेडबुआ सांप को जब्त किया है। तरराष्ट्रीय बाजार में इन दोनों  रेडबुआ सांप की कीमत अं3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी एस समझदार ने बताया कि रविवार देर रात इंडो- नेपाल के पिलर संख्या 180/1 के समीप कार्रवाई की गई जिसमें इन सांपों को बरामद किया गया हालांकि सांप तस्कर फरार होने में सफल हो गया। फिलहाल दोनों सांपों को एसएसबी ने वन विभाग को सौंप दिया है।
जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी एस समझदार ने बताया कि रेडबुआ सांप दुर्लभ प्रजाति का सांप है जो भारत में यूपी और खासतौर से राजस्थान के इलाकों में पाया जाता है। उन्होंने बाताय कि दुर्लभ रेडबुआ सांप का प्रयोग दक्षिण एशियाई देशों में स्वास्थ्यवर्धक दवा निर्माण में किया जाता है।

आपको बता दें, चीन के अलावा कई देशों में लोग इस सांप को शुभ संकेत मानते हुए घरों में मृत या इसकी खाल को सजा कर भी रखते हैं। रेडबुआ सांप वजन के हिसाब से लाखों रूपये में बिकता हैं। वर्षों से दुर्लभ प्रजाति के जीवों का चीन-नेपाल के रास्ते तस्करी करवाते हैं।

No more articles