इलाज के दौरान किसी भी मरीज की मौत हो जाना एक गंभीर विषय है। लेकिन ज़रा सोचिए अगर किसी जानवर की इलाज के दौरान मौत हो जाए तो क्या उसकी जान कोई कीमत नहीं? ताकीनन उसकी कीमत भी उतनी ही ज़रूरी है जितना की एक इंसान की और इसीलिए एक महिला ने बिल्लियों के एक डॉक्टर पर मुकदमा कर उससे 2.5 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी लापरवाही के कारण उसकी दो महीने की बिल्ली मर गई।

मामला पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है जहां हुरैन नाम की एक महिला ने कहा कि मेरी बिल्ली को भर्ती कर लिया गया और मुझसे अगले दिन आने को कहा। एक अखबार की खबर के अनुसार, उसी दिन शाम में हुरैन क्लीनिक से अपनी बिल्ली को घर ले आई, लेकिन वह शाम में बीमार हो गई। वह बिल्ली को दूसरे डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।

1 2
No more articles