अगर छिपकली और कॉकरोच से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये टिप्स

छिपकली और कॉकरोच

हम सभी अपने घरों में छिपकली और कॉकरोच से काफी परेशान होते हैं और उनसे से छुटकारा पाना चाहते है। क्योंकि ये बिन बुलाये मेहमान घर में ऐसे घूमते हैं जैसे घर इनका ही हो। इन को घर से भगाने के लिए हम बाज़ार से कई प्रकार के गोलियां लेकर आते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये सभी हानिकारक रसायनों से बने होते हैं और विषैले होते हैं। यदी आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो इनका उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। तो ऐसे में आइए आज हम आपको बताते है आपके घर से कॉकरोच और छिपकली को भगाने के लिए कुछ आसान से तरीके जिस से आप इन से आप छुटकारा पा सकते है।

1 2 3 4 5 6 7 8
No more articles