फिल्मों में आपने अक्सर गाड़ियों को उड़ते हुए देखा होगा। हालांकि ऐसे सीन असल जिंदगी में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। लेकिन एक ऐसा ही हादसा देखने को मिला है जिसमें अचानक रोड पर दौड़ती हुई कार अचानक हवा में उड़ी और फिल्मी अंदाज़ में एक घर की दीवार में जा घुसी। घटना विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी शहर की है। आपको बता दें कि कार को एक महिला चला रही थी। पुलिस को महिला ने बताया कि उसको नहीं पता कि क्या हुआ। उसकी आंखों के सामने एकदम अंधेरा सा छा गया जिसके बाद कार घर की दीवार को तोड़ते हुए कमरे में जा घुसी। कार जिस कमरे में घुसी उस समय वहां कमरे में कोई नहीं था। कार कमरे में घुसने के बाद वहां पड़े बैड से महज दो फीट की दूरी पर जाकर रुकी। पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह पांच बजे के करीब की है।
हालांकि इस पूरे हादसे में किसी के भी हताहत होने कि कोई खबर सामने नहीं आई है। घर के मालिक ने कहा कि मेरे लिए यह एक धमाके की तरह था। मुझे नहीं पता कि यह क्या था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या चल रहा है। उस कमरे में मौजूद लगभग सभी सामान बेकार हो गया। टोइंग करने वालों ने बाहर निकाला तो वह भी इस बात से हैरान थे कि आखिर कैसे यह कार इस कमरे में घुस गई। उनका कहना था कि हमने बहुत कारों को टोइंग किया है पर घर के कमरे से किसी कार को पहली बार निकाला है।