ओडिशा के एक कॉलेज की 100 लड़कियों की तस्वीर का इस्तेमाल ‘सेक्स कॉन्टेस्ट’ के नाम से शेयर किए गए एक फेसबुक पोस्ट में किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला भुवनेश्वर के रमा देवी (आरडी) महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं से जुड़ा है। सरकार ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की छात्राओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया।

बताया जा रहा है कि ‘आरोही क्रिएशंस’ नाम के एक फेसबुक पेज पर इस यूनिवर्सिटी की 100 छात्राओं की तस्वीर ‘सेक्स कॉन्टेस्ट’ शीर्षक के साथ पोस्ट की गई थी। इसके बाद कई छात्राओं ने यहां पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

रमा देवी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने बताया, ‘आरोही क्रिएशंस ने छात्राओं की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग किया है। 3 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सके हैं। इसलिए हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।’

No more articles