हाल ही में लंदन में की गई आतंकवादी हमले की कोशिश के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गये हमलवार खालिद मसूद के बारे में एक खुलासा हुआ है। खबर है कि खालिद के कट्टर रवैये को लेकर उसकी अपनी बेटी ने ही उसका विरोध किया था। खालिद मसूद की 18 वर्षीय बेटी टीगान हार्वे ने अपने पिता के बुर्का पहनने के आदेश को ठुकरा दिया था।

टीगान ने बताया कि उसके पिता अपनी कट्टर सोच के चलते उस पर हमेशा वेस्टर्न कल्चर को छोड़ने के लिए दबाव बनाते थे, और बुर्का पहनने के लिए कहते थे। लेकिन उसने कभी अपने पिता की बात नहीं मानी। वहीं टीगान से उलट खालिद मसूद की बड़ी बेटी 24 वर्षीय एंडी ने अपने पिता की बात को कबूल कर लिया। बड़ी बेटी ने अपने पिता की बात मानी, और इस्लाम धर्म के तहत जिंदगी को जीना शुरू किया।

टीगान के इस बयान के सामने आने के बाद से उसकी तस्वीरें सोठल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग टीगान के समर्थन में आ गये हैं, और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

 

No more articles