दुनिया में समलैंगिकता को लेकर अलग अलग कानून है, लेकिन साऊदी में अगर कोई समलैंगिकता की बात भी करे तो ये गंभीर अपराध माना जाता है। जी हां कट्टरपंथी इस्लामिक कानूनों वाले इस देश में समलैंगिकता एक गंभीर अपराध है। इसके बावजूद यहां LGBT समूह के प्रति समर्थन दिखाते हुए अरबी भाषा में एक हैशटैग वायरल हुआ। इस हैशटैग में लिखा था, ‘मैं समलैंगिकों से प्यार करता हूं और मैं उनमें से एक नहीं हूं।’ गुरुवार को यह हैशटैग सऊदी में टॉप ट्रेंडिंग रहा।

सऊदी में बेहद सख्त शरीया कानूनों पर अमल किया जाता है। इन कानूनों के तहत, अगर कोई शादीशुदा शख्स या फिर कोई गैर-मुस्लिम किसी मुसलमान के साथ अप्राकृतिक सेक्स (गुदा मैथुन) करता है, तो उसे पत्थर मार-मारकर मौत के घाट उतारने की सजा दी जा सकती है। समलैंगिकता के अपराध में दूसरी बार दोषी पाए जाने वाले को मौत की सजा दी जा सकती है। पहली बार यह ‘अपराध’ करने पर जेल, कोड़े मारने और कुछ मामलों में मौत की भी सजा दी जा सकती है। इतने कट्टर माहौल में भी बड़ी संख्या में लोगों ने LGBT समुदाय के प्रति समर्थन जताया और इस हैशटैग को पूरे सऊदी का टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग बनाया।

1 2
No more articles