@Q_Valour नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नफरत को अपने पूर्वजों के लिए छोड़ दो और विविधताओं को अपनाना सीखो। सेक्शुअल और नस्लीय अल्पसंख्यकों के साथ प्यार करना सीखो।’ एक अन्य यूजर @ Stunggrll19 ने ट्वीट किया, ‘अगर कुछ लोग अपने दिमाग खोल लें और यह स्वीकार करें कि समलैंगिक लोग इस खास तरह की यौन प्रवृत्तियों के साथ पैदा होते हैं। उन्होंने खुद के लिए यह चुना नहीं होता। सामान्यतौर पर मैं जितने लोगों को जानता हूं, उनमें समलैंगिक लोग सबसे बेहतर और अच्छे लोग होते हैं।’

एक तरफ जहां समलैंगिकों के प्रति समर्थन जताते हुए लोगों ने ट्वीट किए, तो वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने इस ट्रेंड की आलोचना की। इन्होंने इस हैशटैग को अपने धर्म के लिए अपमानजनक बताया और समलैंगिकों के प्रति सहनशील बर्ताव दिखाने की भी निंदा की।

1 2
No more articles