दुनिया में यात्रियों के लिए सफर आसान बनाने के लिए कंपनिया नई नई तकनीक लेकर आ रहे हैं। जी हां जर्मनी के वुप्पर्टल में लटककर ट्रेन (हैंगिंग ट्रेन) चलती है। पहली नजर में भले ही यह सच्ची न लगे, लेकिन इस ट्रेन सेवा से रोज करीब 82 हजार लोग ट्रैवल करते हैं। हैंगिंग ट्रेन करीब 13.3 किलोमीटर की दूरी में चलती है। इस दौरान ट्रेन 20 स्टेशन पर रुकती है। इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोनो रेल भी कहते हैं।
1 2