रतलाम जिले के ग्राम रोजड़का (बिलपांक) निवासी एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने 65 हजार रुपए लेकर एक युवती से शादी कराई। वह दुल्हन को घर लेकर आया लेकिन दो दिन बाद ही वह रुपए व जेवर लेकर भाग गई।

व्यक्ति ने जनसुनवाई में एसपी अमित सिंह को शिकायत की है। उसने रीना (35) निवासी विजय नगर इंदौर से परिचय कराया। बाद में रीना से उसकी शादी कराई।

 

30 जनवरी की रात करीब 11 बजे रीना 30 से 35 हजार रुपए व जेवर लेकर भाग गई। एसपी ने बिलपांक टीआई को जांच के लिए कहा।

शिकायतकर्ता बलवंत सिंह ने बताया कि उसने गांव के मंदिर के पुजारी प्रहलाद पंडित के रिश्ते के संबंध में चर्चा की थी। उन्होंने भांजे अशोक पंडित निवासी ग्राम तुमड़ावदा (उज्जैन) का पता देते हुए कहा कि वह रिश्ते तय कराता है। वे परिजन के साथ अशोक से मिले।

No more articles