इजरायल की अनोखी सड़क, जिस पर बगैर ईंधन के भागेगी आपकी गाड़ी , इजरायल का कहना है कि वो ऐसी सड़क बनाने की तमैयारी कर रहा है जिस पर चलते चलते ही वाहन अपने आप चार्ज हो जायेंगे। ये सड़कें पूरी तरह वायरलेस होंगी। ये सड़क बनने के बाद बैटरी चालित वाहनों को बढ़ावा मिलेगा जो अभी चार्जिंग की समस्या के चलते ज्यादा प्रयोग में नहीं आती हैं।
इसके साथ ही संसाध्ानों के नष्ट होने और प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। तेलअवीव में इस बारे में छोटा सा प्रयोग भी किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल पहले भी होता रहा है। ये बिलकुल उसी तरह काम करती है जैसे स्मार्टफोन को चार्ज करने की तकनीक काम करती है। हालाकि अभी तक इसका प्रयोग छोटी और हैंडी चीजों के लिए किया जाता रहा है।
1 2