पब्लिक वाहनों जैसी बड़ी चीजों के लिए इनका प्रयोग अपने आप में एक बड़ी घटना है। इस तकनीक पर प्रयोग करने वाले तकनीशियंस का कहना है कि ये काफी आसान विघि है और इसके लिए सिर्फ कॉनर और रबर की आवश्यकता पड़ेगी।
इस तकनीक का काम सड़क बिछाने के साथ ही शुरू हो जाता है। तारकोल से बनी सड़क से करीब आठ सेंटीमीटर नीचे इंस्टालेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। जैसे ही इस सुविधा से युक्त सड़क पर वाहन वायरलेस इंस्टालेशन की एप डाउनलोड करता है ये प्रक्रिया चालू हो जाती है।
1 2