यहां पर किन्नरों को देखने के लिए लोगों की लगी हुई है लाइनें

 

यहां पर किन्नरों को देखने के लिए लोगों

यहां पर किन्नरों को देखने के लिए लोगों की लगी हुई है लाइनें, आपने अक्सर देखा होगा की किन्नर को कोई देखना तक पसंद नही करते है। लेकिन इन दिनों ग्वालियर में किन्नरों को देखने के लिए लोगों की लाइनें लगी हुई है। गले से लेकर कमर और हाथ में नेकलेस और सोने को कड़े पहनकर देश के कोने-कोने से दो हजार से ज्यादा किन्नर ग्वालियर में एकत्र हुए हैं।

10 दिन के अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में देशभर के तकरीबन दो हजार किन्नर गुरु अपने चेलों के साथ इकट्ठा हुए हैं। देश भर के किन्नरों के आने की खबर मिलने पर शहर के लोग उन्हें देखने सम्मेलन स्थल पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है इसलिए सभी बाहर खड़े होकर ही नजारा देख रहे हैं।

गुरु बॉबी बाई ने कहा, किन्नर समाज के बुजुर्ग के निधन होने, बच्चों के लिए दुआएं व अन्य समाज की खुशहाली के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। सम्मेलन के बाहर लगी अस्थायी दुकानें पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, साड़ियां, सूट, शॉल, प्लास्टिक सामान, मेकअप की तमाम वैराइटी उपलब्ध है।

1 2 3
No more articles