दुनिया भर में आर्थिक मंदी के चलते निजी कंपनियों में होने वाली कर्मचारियों की छटनी होना कोई नयी बात नहीं है लेकिन एक साथ एक ही झटके में पूरे 14000 कर्मचारियों को बाहर का रासता दिखाना सच में सोचने वाली बात है। ऐसा ही किया है भारत की बड़ी इंजीनियरिंग फर्म में से एक लार्सन एंड टुर्बो ने । कंपनी ने हाल ही में अपने 14000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इस छटनी को अब तक की सबसे बड़ी छटनी बताया जा रहा है। एक अखबार से बातचीत में कंपनी ने बताया कि कंपनी ने ऐसा कदम मंदी का सामना करने के लिए अपनी ताकत को सही आकार देने के लिए उठाया है।

1 2
No more articles