एलएंडटी के मुख्य वित्त अधिकारी आर शंकर रमन ने अखबार से कहा, ‘कंपनी ने कई बिजनेस में कर्मचारियों की सही आकार की संख्या के लिए काफी पहल किए हैं। कंपनी ने डिजिटिलाइजेशन व उत्पादकता क्षमता बढ़ाने के लिए किए पहल की वजह से ही कंपनी अप्रैल से सितंबर माह तक कर्मचारियों की संख्या में 14000 तक की कमी कर पाई है।’ एलएंडटी को उम्मीद है कि आने वाले समय में आर्थिक वातावरण में चुनौतियां बनी रहेंगी। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या में कमी करने को सुधार बताया है।
1 2