दिल्ली के बाद जयपुर में सबसे अधिक गैंगरेप! देश में गेंगरेप के मामले में दिल्ली के बाद राजस्थान की राजधानी दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है तथा कोचिंग सेंटर के रूप में पहचान बना चुका कोटा अवैध हथियारों का गढ बन गया है। यह चौकानें वाले तथ्य हाल ही में नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरों के सर्वे में सामने आये है।
ब्यूरो की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश का कोटा शहर हथियार तस्करी का अड्डा बन गया है। कोटा के बदमाश अवैध हथियार मध्यप्रदेश और यूपी के तस्करों को आपूर्ति कर रहे है। पुलिस ने 786 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इनके आधार पर कोटा देश का तीसरा शहर है जहां सबसे ज्यादा अवैध हथियारों से जुड़े मामले सामने आए हैं।
एनसीआरबी की रिपोर्ट में जयपुर देश का चौथा ऐसा शहर है जहां अपराध सबसे ज्यादा होते हैं। दिल्ली के बाद गैंगरेप मामलों में जयपुर दूसरे स्थान पर है। एनसीआरबी की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा अपराध वाले 53 शहरों को शामिल किया गया है और इस सूची में जयपुर चौथे स्थान पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें, तो गैंगरेप की सबसे ज्यादा घटनाएं दिल्ली के बाद जयपुर में हुई हैं।