पाकिस्तानियों के नाम दर्ज है ये भारतीय ज़मीनें । जब भी किसी हिदुस्तानी के मुंह पर पाकिस्तान का नाम आता है तो उसके ज़हन में आतंकवाद और दहशत की छवि उभरती है। आजादी के बाद दोनों देशों के अपने अलग-अलग कानून बने लेकिन इसके बावजूद आज भी देश की जमीन पाकिस्तानियों के नाम पर दर्ज हो रही है। सरकारी अफसरों की लापरवाही इस हद तक है कि ऑनलाइन डाटा फीडिंग में भी पाकिस्तानी खातेदारों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मुरादाबाद की बिलारी तहसील के खाबरी अव्वल गांव में सामने आया है।
मुरादाबाद स्थित बिलारी तहसील के खाबरी अव्वल गांव में सामने आया है। जिला प्रशासन द्वारा शत्रु संपत्तियों की जांच कराई जा रही है, जिसमें बिलारी तहसील के खाबरी अव्वल गांव की गाटा संख्या 76 ख और 271 क खलिक रजा खां व अहमद रजा खां, निवासी पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है।
1 2