वेंकैया नायडू के बेटे ने आर्मी फंड के नाम पर किया मज़ाक, दान की 1100 रूपए की बड़ी रकम। नेता किसी के सगे नहीं होते हैं वक्त आने पर किसी के भी तलवे चाटने लगते हैं और काम निकल जाने के बाद लोगो की तरफ मुंह उठा कर भी नहीं देखते हैं।
मौका देखते ही अपना रंग बदलने में एक्सपर्ट एक ऐसे ही नेता की इन दिनों सोश्ल मीडिया पर जमकर धज्जियां उड़ रही है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के बेटे हर्ष मुप्पावरापू इन दिनों इंटरनेट पर काफी मशहूर हो रहे हैं लेकिन गलत कारणों से। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मशहूर वीइकल डीलर हर्ष की सोशल मीडिया पर इन दोनों जमकर आलोचना हो रही है। वजह है आर्मी फंड में दान किए गए उनके 1 हजार 1 सौ 16 रुपए।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब 20 सितंबर को हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैंक रसीद की वह फोटो डाल दी जिसमें उन्होंने सेना फंड में 1100 सौ रुपए दान किए थे। इसके बाद यह तस्वीर दूसरे सोशल ग्रुप्स में भी शेयर होने लगी और लोग इस बात के लिए हर्ष की आलोचना करने लगे कि इतने बड़े वीइकल डीलर केंद्रीय मंत्री के बेटे होने के बावजूद हर्ष ने आर्मी वेलफेअर फंड में 1100 रूपए की इतनी छोटी रकम दान की।