दान की रसीद की फोटो अपलोड करने से महज एक दिन पहले हर्ष ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि- सेना जो हमारे देश की सुरक्षा करती है उसके लिए देश का हर एक व्यक्ति अगर महज 1 रुपए का अंशदान भी कर सके तो यह बेहद अहम बात होगी।
युगंधर रेड्डी ने हर्ष की इंस्टाग्राम पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए व्यंगात्मक अंदाज में लिखा ‘वह देशभक्ति और देश के लिए कुर्बानी की बात करते हैं और उन्होंने यह योगदान दिया है।’ एक दूसरे व्यक्ति का कहना है कि ‘वेंकैया नायडू के बेटे जो 39 कंपनियों के मालिक हैं, उन्होंने सेना को महज 1116 रुपए का दान किया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात के एक व्यवसायी हैं महेश सावनी जो उड़ी हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च उठा रहे हैं।’
1 2