कब्रिस्तान में पढ़ते है बच्चे, रहते हैं शवों के बीच । मृत शरीर या शव के करीब जाने से पहले कोई भी शख्स एक बार सोचता जरूर है। बच्चों के सामने तो मौत, शव, कब्रिस्तान जैसे शब्दों की चर्चा से भी हम बचते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे है जो कब्रिस्तान में चलता है। जी हां यह तस्वीर जो आप देख रहे है वो झारखंड के लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड क्षेत्र के कोचा गांव की है। यहाँ एक प्राथमिक विद्यालय है जो कब्रिस्तान में है।इस स्कूल के पास एक कमरे के अलावा अपना कुछ भी नहीं है। बच्चे स्कूल की चौखट से जब भी जमीन पर अपना कदम रखते हैं तो इनके कदम शवों के बीच रखते हैं।