अपनी स्किन को लेकर हर कोई परेशान रहता है कोई भी नही चाहता की उनकी स्किन पर किसी भी तरह का इंफैक्शन हो। इंफैक्शन होने पर हम तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं क्योकि हम नही चाहते कि इंफैक्शन हमारी त्वचा को और खराब करे। लेकिन बैक्टीरिया तो हर जगह होता है और अक्सर बैक्टीरिया स्किन की सतहों पर होता है। महिलाओं में बैक्टीरिया अक्सर ब्रेस्ट के नीचे फैलता है जिससे कि ब्रेस्ट के नीचे रैशेस पड़ जाते हैं। यह बैक्टीरिया काफी आम समस्या है और यह ज्यादातर पसीने की वजह से होता है। अगर आप ब्रेस्ट के नीचे हो रहे इन रैशेस से परेशान है तो, हम आपके लिए लाए है कुछ ऐसे प्राकृतिक उपचार जिससे आप इनसे छुटकारा पा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें –मगरमच्छों के आतंक से जूझ रहा है ये गांव!
ब्रेस्ट के नीचे हो रहे रैशेस को रोकने में एलोवेरा जैल बढ़िया उपचार है। 1 चम्मच एलोवेरा जैल में 5 बूंद ऑलिव ऑइल मिलाएं और प्रभावित जगह पर दिन में 2-3 बार लगाएं। इसके अलावा टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल भी फायदेमंद है, इसकी पांच बूंद में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल और आधा चम्मच नारियल तेल मिक्स कर के प्रभावित जगह पर मालिश करने से भी आप इन रैशेस से छुटकारा पा सकते है। नारियल का तेल भी किसी चमत्कार से कम नही है। नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे गर्म करके रैशेस पर लगाने से भी आपको काफी आराम मिलेगा। इन सब के अलावा क्या आप जानते कि घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा और हल्दी में भी एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जिसका इस्तेमाल कर आप रैशो से होने वाली डेड स्किन को हटा सकते है।