रिश्ता चाहे जैसा भी हो लेकिन हर रिश्ते में कुछ समय बुरा आता है, तो कभी अच्छा। पर कई बार अनबन इतनी बढ़ जाती है कि आप दो दिशाओं की ओर जाने लगते हैं। अगर आप रिश्तों में बुरे दौर से गुजर रहे हैं, तो भविष्य के बारे में सोचना आपके रिश्ते में गरमाहट ला सकता है।

सोशल साइकोलॉजिकल एंड पर्सनैलिटी साइंस’ में प्रकाशित हुए अध्ययन के मुताबिक किसी भी रिश्ते को ठीक करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है भविष्य के बारे में प्लानिंग करना। ऐसे में जब वह अपने रिश्ते को लेकर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करता है, तो उनका ध्यान झगड़े से हट जाता है।

शोध के मुताबिक, लोग बेवफाई के मुद्दों पर अधिक बेहतर तरीके से सोचने में सक्षम होते हैं। अध्ययन में ये बातें सामने आई हैं कि रिश्तों के संघर्ष के संदर्भ में भविष्य आधारित अवधारणा को अपनाने से मनोवैज्ञानिक तौर पर खुशी व संबंध अच्छे होते हैं। शोध के मुताबिक, भविष्य के बारे में सोचना रोजाना के जीवन में सामने आने वाले विभिन्न प्रकार के संघर्षो से निपटने में लाभदायक साबित हो सकता है।

No more articles