फ्रांस के नाइस में आईएस के आतंकी हमले से पूरी दुनिया सदमें में है तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सात अजूबों में शुमार और पेरिस की शान कही जाने वाली एफिल टावर पर आग की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया।
हालांकि बाद में पुलिस ने एफिल टावर में लगी आग की खबरों को खारिज कर दिया। दरअसल आज फ्रास अपना राष्ट्रीय दिवस यानि कि ‘बेस्टाइल डे’ महोत्सव मना रहा है और इसी सिलसिले में एफिल टावर के सामने पटाखेबाजी हो रही थी। यही वो वक्त था जब फ्रांस के नाइस में हुए आतंकी हमले की खबर से सबके होश उड़ गए तभी जेना ब्रिज के पास पटाखों से लदी एक ट्रक में आग लग गई और उसका धुंआ पूरे एफिल टावर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
अचानक एफिल टावर के सामने उठते इस धुंए को देखकर वहां मौजूद लोगों ने इसे भी आंतकी हमला मान लिया और चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही सबको समझ में आ गया कि ये महज के दुर्घटना है ना कि आतंकी हमला और फ्रांस पुलिस ने भी अपनी जांच में इसे एक तकनीकी घटना बताया है।