गर्मियों में सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने का ख़तरा नहीं होता, वैज्ञानिकों ने किया शोध , यूं तो दुनिया में कई चीजों के लिए क्लाइमेट चेंज को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन तीन अर्थशास्त्रियों ने अपने रिसर्च में एक नया खुलासा किया है। यह आपको हैरान करने के लिए भी काफी है कि गर्म मौसम गर्भनिरोधक की तरह काम करता है यानी कपल्स के सेक्स मूड को ऑफ कर देता है।

उन्होंने रिसर्च पेपर में यह भी बताया है कि एक अतिरिक्त ‘गर्म दिन’ की वजह से भी नौ माह बाद शिशु जन्म दर में 0.4 फीसद की गिरावट देखने को मिली यानी अमेरिका में 1165 कम डिलीवरी हुई। टुलेन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलफॉर्निया सेंटा बारबरा और यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के इन शोधार्थियों का मानना है कि उनका यह शोध नीति निर्माताओं के काफी काम आ सकता है। यह शोध उन्हें तीन बड़े मसलों पर काफी कुछ सोचने में मदद करेगा।

उन्होंने अपने शोध के निष्कर्ष बताते हुए कहा कि बेहद गर्म मौसम के तुरंत बाद जन्म दर में जबरदस्त बढ़ोतरी नहीं देखी जाती है। सर्द मौसम यानी ज्यादा जन्म दर की संभावना। शोधार्थियों के अनुसार, जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, विकासशील देशों की जनसंख्या बढ़ोतरी में गिरावट देखी जाती है। हाल में दो बच्चों की नीति को मंजूरी देने वाला चीन भी इस शोध के नतीजों से कुछ सबक ले सकता है।

नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक्स रिसर्च के अनुसार, गर्म मौसम के कारण सेक्स करने की इच्छा में कमी आती है। तीन अर्थशास्त्रियों ने इसके लिए अमेरिका के बीते 80 साल के फर्टिलिटी व टेंपरेचर डाटा का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि जब-जब तापमान 80 फॉरेनहाइट से ज्यादा था, बच्चों के जन्म दर में अगले 10 माह में भारी गिरावट दर्ज की गई।

No more articles