इस गांव में एक श्राप से सब लोग हो गए गुंगे और बहरे, इंडोनेशिया के बाली आईलैंड का बेंगकला गांव अपने आप में अनोखा है। इस गांव की खासियत यह है कि यहां कोई भी एक-दूसरे से बोल कर बात नहीं करता। यहां के लोग बोलने की बजाय इशारों में बात करते हैं। यहां इन लोगों को एक-दूसरे से बात किए हुए ना जाने कितने साल हो गए हैं।
एक श्राप के कारण आज इस गांव के सभी लोग अपनी बोलने और सुनने की शक्ति खो चूकें हैं और तो और इस गांव में पैदा होने वाले बच्चे भी मूक और बधिर होते हैं। ना बोल और सुन पाने के चक्कर में इस गांव को बहरा गांव भी कहा जाता है।