हारते हुए ट्रंप को रुस ने जिताया

हारते हुए ट्रंप को रुस ने जिताया – खुफिया रिपोर्ट । डोनाल्ड ट्रंप को हमने और आपने पिछले 1 साल से खूब सुना है। डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर अभी भी बहुत से अमेरिकियों को भरोसा नहीं हो रहा है। सेंट्रल इंटेलिजेंस ऐजेंसी (सीआईए) की एक खुफिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि रूस ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जिताया है। अमेरिकी खुफिया ऐजेंसी के अधिकारियों ने क्रेमलिन और विकीलीक्स के बीच कनेक्शन पाया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान की है जिनका रूस की सरकार के साथ संबंध था। उसने डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उसके प्रचार कमेटी के चेयरमैन समेत अन्य के हजारों ईमेल को हैक किया।

‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलरी क्लिंटन की डेमोक्रेटिक नेशन कमिटी, हिलरी के कैंपेन चेयरमैन जॉन पोडेस्टा और कई अन्य केई-मेल हैक किए। चुनाव के आखिरी महीनों में बड़ी संख्या में ई-मेल्स के लीक होने से ट्रंप और हिलरी के बीच जीत-हार का फासला कम होता गया। साइबर सिक्यॉरिटी ऐक्सपर्ट्स और इंटेलिजेंस ऑफिशल्स का ने इन ई-मेल्स की हैकिंग में रूस का हाथ पाया है।

1 2
No more articles