दुनिया के हर कोने में लोग आपस में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद करते ही रहते हैं। कहीं धर्म के नाम पर तो कहीं रंग रूप के नाम पर लोग हिंसा करते हैं। लेकिन सच्चाई तो यह है कि भगवान ने हम सबको एक जैसा बनाया है। धर्म और जाती तो इंसान ने खुद ही बनाए हैं। अमेरिका और अफ्रीका में सदियों से नस्लभेद को लेकर लोगों में हिंसा और द्वेष जैसे मामले देखने को मिलते ही रहते हैं। गोरे लोगों को लगता है कि भगवान ने उन्हें ही सर्वगुण सम्पन्न बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक गोरी बच्ची अपनी मां से पूछती है कि मां काले लोग काले क्यों है। यह सुनकर पहले तो बच्ची की मां थोड़ी सोच में पड़ जाती है, लेकिन उसके बाद वह जिस तरह से अपनी बच्ची को समझाती है कि नस्लभेद कुछ नहीं होता। अपनी मां की सुनाई कहानी के जरिये बच्ची को यह पता चल जाता है कि we are same, its just a color.

अगली स्लाइड में देखिये वीडियो

1 2
No more articles