यहां की खास बात यह है कि खाना ऑर्डर करने के लिए कोई मैन्यू कार्ड नहीं दिया जाता, बल्कि आपका कद, उम्र, मूड देखकर रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड आपके खाने का ऑर्डर देगा। चीन में एक अमेरिकी रेस्टोरेंट चेन ने बीजिंग के एक आउटलेट में स्मार्ट मेन्यू कार्ड लगा दिए हैं। इसे बोट कहें या रोबोट, इसके सामने खड़े होते ही यह बेहतर खाने का विकल्प सुझाता है। कस्टमर को रेस्टोरेंट की दीवार पर लगे बोट के सामने जाना पड़ता है। यह बोट कस्टमर का चेहरा स्कैन कर उनके मूड, उम्र और लिंग के आधार पर खाना ऑर्डर करने का सुझाव देता है।