बाल विवाह को समाज में अपराध माना जाता है। भारत में इस कानून के आने के बाद भी कई जगह ऐसी हैं जहां ऐसे मामले सामने आ जाते हैं। लेकिन केवल भारत में ही ये कुप्रथा नहीं है बल्कि कई देश ऐसे हैं जहां इसी तरह के अपराध बदस्तूर जारी है। ताजा मामला यमन का है। जहां एक आठ साल की बच्ची का विवाह एक 40 साल के पुरुष के साथ कर दिया गया। लेकिन शादी के अगले ही दिन यौन संबंध बनाने के दौरान रक्तस्राव से उस आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। मासूम बच्ची की इस दर्दनाक मौत के बाद मानवाधिकार संगठन बच्ची के पति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बच्ची की मौत पर पूरे सोशल मीडिया में रोष का माहौल है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(यूएनएफपीए) की रिपोर्ट के अनुसार साल 2011 से लेकर 2020 तक करीब 140 मिलियन लड़कियां बाल विवाह का दंष झेलेंगी। जिनमें से करीब 140 करोड़ लड़कियां की शादी 18 साल से पहले की जाएगी तो वहीं करीब 50 लाख लड़कियों की शादी 15 साल से पहले कर दी जाएगी।

ffef6ed7-8fdd-4518-9c96-94f5ec6c183a
आपको बता दें कि यमन में हो रही शादियों में करीब एक चौथाई लड़कियों की शादी 15 साल से पहले की जा रही है और इस आठ साल की बच्ची की मौत भी इसी का नतीजा है। क्योंकि इन लड़कियों को ना ही स्वास्थ्य की देखभाल की जाती है और ना ही इन्हें शिक्षा मुहैया कराया जाता है।

No more articles