तुर्की हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत, 78 घायल। तुर्की के सिजरे शहर में संदिग्ध कुर्द विद्रोहियों के आत्मघाती हमले में शुक्रवार(26 अगस्त) को 11 तुर्क पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि 78 लोग घायल हो गए। इस विस्फोट में सीरिया की उत्तरी सीमा से लगे सिजरे शहर में स्थित पुलिस मुख्यालय लगभग तबाह हो गया है। प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ‘‘पीकेके आतंकवादी समूह ने शुक्रवार सुबह पौने सात बजे दंगा-निरोधी पुलिस के भवन पर विस्फोटकों से लगे वाहन से आत्मघाती हमला किया।’’ बयान के अनुसार, 11 पुलिस कर्मी मारे गए हैं और तीन नागरिकों सहित 78 लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्री रेसेप अकदाग ने बताया कि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। तुर्की सेना द्वारा सीरिया के भीतर कुर्द मिलिशिया पर बमबारी किए जाने के कुछ देर बाद यह हमला हुआ है। तुर्की का कहना है कि उसका सीरिया में यह तीन दिन पुराना अभियान, युद्ध से जर्जर पड़ोसी देश में उसका सबसे बड़ा अभियान है। इसमें इस्लामिक स्टेट के जिहादियों और क्षेत्र में आईएस के खिलाफ लड़ रहे कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) मिलिशिया दोनों को निशाना बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़िये- ISIS के 36 आतंकियों को सरेआम फांसी पर लटकाया
तुर्की के गैरकानूनी संगठन पीकेके से जुड़े वाईपीजी को अंकारा ने आतंकवादी समूह करार दिया है, जो उसकी सीमा पर सीरिया में स्वायत कुर्द क्षेत्र बनाना चाहता है। सिजरे में हुए विस्फोट में पुलिस मुख्यालय की चार मंजिला इमारत लगभग पूरी तरह नष्ट हो गई है और पूरा आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया है। आसपास के भवनों को भी क्षति पहुंची है।