रस्सी से जोड़ दी इस लड़की की टूटी हुई रीढ़ की हड्डीचिकित्सा जगत में कुछ ऐसी सर्जरी होती है जो कि हमारी कल्पना के परे है और कुछ दुर्लभ मामले मरीजों को ठीक करने के लिए किसी भी स्तर पर चले जाते हैं। डाॅक्टरों ने हाल ही में असामान्य सर्जरी की जिसमें एक लड़की की स्पाइन को ठीक करने के लिए रस्सी का यूज किया ताकि वह सामान्य जीवन जी सके और खेल खेल सकें।
स्कोलियोसिस नाम की इस बीमारी के कारण एला के स्पाइन में ट्विस्ट आ गया था और अगर सामान्या स्टील राॅड से सर्जरी की जाती तो वह आगे खेल नहीं पाती। अपेक्षा से ज्यादा एला की रिकवरी हो रही है और वह बहुत जल्द हाॅकी फिर से खेल पाएगी।
हर्टफोर्डशायर की रहने वाली 14 साल की एला टॉम्लिंसन की एक अनूठी सर्जरी हुई और यह अपने आप में ऐसी पहली सर्जरी थी जिसमें एला के स्पाइन को सही करने के लिए नायलाॅन की रस्सी का इस्तेमाल किया गया ताकि वह अपना हाॅकी खेलना जारी रखे। यह आॅपरेशन वेटेब्रल बाॅडी टिथरिंग कहलाता है जिसमें स्पाइन के हर सेक्शन में स्क्रूज डाले ताकि इससे सटीक तनाव पैदा हो।