इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यूपोर्न जैसी वेबसाइट हुलु के मुकाबले छह गुना ज्यादा बैंडविड्थ का इस्तेमाल करती हैं। यूपोर्न एक पोर्न साइट है और हुलु पर लोग लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों को इंटरनेट के जरिए देखते हैं। पोर्नोग्राफी का दुनिया भर में इतना बड़ा बाजार है कि ‘हफिंगटन पोस्ट’ का कहना है कि नेटफ्लिक्स, अमेजन और ट्विटर के ट्रैफिक से भी ज्यादा ट्रैफिक इन पर होता है।
कुछ लोग तो यहाँ तक दावा करते हैं कि 70 फीसदी पुरुषों ने पोर्न देखा है और उनमें से काफी लोग नियमित तौर पर इसे देखते हैं।