पाकिस्तानी चैनल का झूठ आया सबके सामने

रिपोर्ट में पकड़े गए भारतीय सैनिक का नाम चंदू बाबूलाल चौहान बताया गया है, जो 22 वर्ष का है और महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। डॉन ने यह भी लिखा है, ‘जियो न्यूज के शो में पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि एलओसी से सटे दो सेक्टरों में 14 भारतीय सैनिक मारे गए। रक्षा विश्लेषक मेजर जनरल (रि.) एजाज आवाज ने शो पर इसकी पुष्टि की है।’ कहा गया है कि भारतीय सेना ने सैनिकों के शव लेने की कोशिश नहीं की।

झूठी खबर प्रकाशित करने पर जब डॉन वेबसाइट की थू-थू होने लगी तो उसने खबर को एडिट कर दिया। पहले जहां यह दावा किया गया था कि भारतीय सैनिक के पकड़े जाने और 8 सैनिकों के मारे जाने की पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है, वहीं बाद में यह लिखा गया कि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

1 2
No more articles