आर्कीओलॉजिस्ट Giles Hamm ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी समाज से आने वाले Clifford Coulthard के साथ फ्लिंडर्स रेंजेज़ में काम कर रहे थे और वो गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी क्लिफ़ को टॉयलेट जाने की ज़रुरत पड़ी और वो इसके लिए एक छोटी पहाड़ी पर गए।
यहां पर मिली जानवरों की हड्डियों से ये साफ़ हो जाता है कि ये लोग शिकार करते थे। क्योंकि ये जानवर ख़ुद यहां नहीं पहुंच सकते। अचानक ही हुई इस खोज को इतिहास की बड़ी खोजों में से एक माना जा रहा है। इसलिए अब जब भी आपको ट्रेवल करते हुए टॉयलेट जाने की ज़रुरत पड़े और वहां टॉयलेट न हो तो उस जगह को एक्सप्लोर करने से घबराइयेगा मत क्या पता आपके हाथ कौन सा ख़ज़ाना लग जाए। यहां से कई प्राचीन टूल और हड्डियां मिली हैं और काम अभी भी चल रहा है। यहां से अब तक 4000 के करीब चीज़ें मिल चुकी हैं। अबोरिजिनल ऑस्ट्रियन लोगों को बेहद पुरानी सभ्यताओं से आया हुआ माना जाता है। ये लोग अफ्रीका से यहां आये थे और इसीलिए इन्हें ऑस्ट्रेलिया का मूल निवासी कहा जाता है।