जो जीन्स 6 महीने या 1 साल तक नहीं धुलेगी, तो उसमे से बदबू तो आएगी ही न और इन्फेक्शन का खतरा। कई डेनिम एक्सपर्ट्स भी ये मानते हैं, कि एक अच्छी डेनिम को ख़राब होने से बचाने के लिए उसे धोना नहीं चाहिए।
डेनिम में जो ब्लू कलर होता है, उस पर आपके उठने-बैठने, पॉकेट में कुछ डालने से जो क्रीज़ पड़ती है, वो डेनिम के कलर को असमानता पहुंचाती है।