19567559_303

भारत में शादी को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है जिसमें लड़का और लड़की अपनी मर्ज़ी से अपना सारा जीवन एक दूसरे के साथ बिताने की कसम खाते हैं। मगर जापान में एक एसी परंपरा है, जिसको अपनाने के बाद अविवाहित लड़के शादी के लायक बन जाते हैं।

जापान के अविवाहित लड़के शादी के लायक बनने के लिए सीखते हैं कुछ खास कौशल। इस अनोखी परंपरा को कहते हैं ‘इकुमैन’। जापान में युवा अविवाहित लड़के व्यक्तित्व के बाकी गुणों के अलावा कुछ खास गुण भी विकसित कर रहे हैं।

‘इकुमैन’ के बाकायदा कोर्स कराए जाते हैं, ऐसे युवाओं की शादी की संभावना बढ़ जाती है जिन्हें बच्चे पालने का सलीका आता हो। जापान में केवल पुरुषों के लिए चलने वाले ‘इकुमैन’ कोर्स में शिक्षक उन्हें बच्चों को नहलाने, कपड़े बदलने से लेकर महिलाओं की मनोस्थिति और उनका नजरिया समझने की ट्रेनिंग भी देते हैं। 

1 2
No more articles