लेकिन आपको बता दें कि जीन्स को पहनने के बाद एक साल तक उसे नहीं धोना चाहिए, ऐसा हम नहीं, खुद Levi’s के सीईओ Chip Bergh कह रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि अगर आपको अपनी जीन्स को लम्बे समय तक चला के रखना है, तो इसे कम से कम धोइये। उनके मुताबिक, जीन्स जिस मेटेरियल से बनती है, वो बार-बार धोने पर ख़राब हो जाता है और इससे पानी भी वेस्ट होता है।
अपनी जीन्स को बैक्टीरिया का प्लेग्राउंड बनाने से बचने के लिए उसे डीप फ्रीज़र में रख दें या तो धूप में कुछ देर रहने दें और तब भी तसल्ली न हो तो डिओड्रेंट मार लें। इससे उसके बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।