मिलिए पार्टियों औऱ लाल जूतों के शौकीन इस बतख से!

मिलिए पार्टियों औऱ लाल जूतों के शौकीन इस बतख से!

मिलिए पार्टियों औऱ लाल जूतों के शौकीन इस बतख से!। मशहूर फिलॉसफर मार्क ट्वेन ने एक बार कहा था कि जितना मैं लोगों के बारे में जानने लगता हूं, उतना ही मुझे अपना कुत्ता ज्यादा प्यारा लगने लगता है। यह बात उन्होंने अपने कुत्ते के प्रति अथाह प्रेम को दर्शाने के चलते नहीं कही थी, बल्कि ये जाहिर करने के लिए कि कुत्तों जैसी वफादारी वाले बहुत कम लोग होते हैं। पालतू जानवरों के साथ अकसर लोगों का भावनात्मक लगाव होता है और इन जानवरों के बिना लाग लपेट वाले प्यार के चलते ही लोग अपने पेट्स से खासा जुड़ाव महसूस करते हैं।

इंसानी दिल और दिमाग कांप्लेक्स होते हैं, वे दिल दुखा सकते हैं। कुत्तो के साथ ऐसा नहीं हैं, शायद इसलिए कई लोगों के लिए ये पेट्स महज जानवर ही नहीं बल्कि उनका इमोश्नल सपोर्ट होते हैं। इमोश्नल सपोर्ट की अगर बात की जाए, तो आमतौर पर कुत्ते और बिल्लियां ही इस मामले में लोगों के पसंदीदा जानवर होते हैं। लेकिन कई बार इनमें बेहद दिलचस्प जानवरों की भी एंट्री हो जाती है। लेखक और अब ट्विटर स्टार बने मार्क एसिज ने ट्विटर पर एक ऐसे बत्तख की फोटो शेयर की है जो एक प्रोफेशनल इमोशनल सपोर्टर है यानि एक ऐसा प्राणी जो अपने मालिक को भावनात्मक तौर पर सुरक्षा प्रदान करता हो।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles