उसकी पत्‍नी क्लाउडिया जब वापस आयी तो वह उन्‍हें वहां न पाकर हैरान रह गयी। उसने अपने मोबाइल फोन से वॉल्टर को कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं मिला। हार कर क्लाउडिया ने स्थानीय पुलिस को सम्पर्क किया। पुलिस ने सारी चैक पोस्ट को आगाह किया और वॉल्टर को वापस भेजने का संदेश प्रसारित किया। पेट्रोल पंप के लगभग 90 किमी दूर जब वॉल्‍टर को पुलिस ने रोका तब उसे याद आया कि उसकी पत्‍नी कार में नहीं है। फिर वह तुरंत वापस पेट्रोल पंप गया अपनी पत्‍नी को लेने।

1 2 3
No more articles