घटना के बाद सोराया खुद को अपमानित महसूस कर रही थीं। इस दौरान होस्ट हनौना ने मैरी से माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन न मैरी और न ही शो को एयर कर रहे नेटवर्क सी-8 ने माफी मांगना जरूरी समझा।
शुक्रवार को फ्रेंच गवर्नमेंट की सुपीरियर काउंसिल ऑफ ऑडियोविजुअल्स के ट्वीट के मुताबिक, इस घटना को लेकर देशभर से 250 से ज्यादा शिकायतें आई हैं और सभी मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं। सुपीरियर काउंसिल फिलहाल, मामले की जांच कर रही है।
फ्रेंच लॉ के मुताबिक सेक्शुअल असॉल्ट के केस में दोषी पाए जाने पर पांच साल की जेल और 75 हजार यूरो (करीब 55 लाख रुपए) के जुर्माने की सजा तय है। माना जा रहा है कि मैरी को यह सजा मिल सकती हैं। हालांकि, ऐसे कई केस पहले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें अपराधी को छोड़ दिया गया।
1 2