जब कभी आप रेलवे ट्रेक पर खड़े होते हैं तो आपको हिदायत दी जाती है प्लेटफॉर्म के किनारे पर न खड़े हो और पटरियों से होकर पलेटफॉर्म न क्रॉस करें। इस सब के बावजूद कुछ लोग फिर भी वहीं प्लेटफॉर्म के किनारे ही खड़े रहते हैं व पटरियों से होकर पलेटफॉर्म क्रॉस करते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं।
चीन के रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की ऐसी ही लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपका दिल दहला देगा। ये वीडियो उन लोगों के लिए सबक भी है जो फुटओवर ब्रिज के बजाय पटरियों से होकर प्लेटफॉर्म क्रॉस करते हैं।
वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक व्यक्ति दौड़कर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा होता है। उसी समय प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आ जाती है और वह ऊपर नहीं चढ़ पाता। उस शख्स की कमर से नीचे का हिस्सा ट्रेन से दब जाता है। वह काफी कुछ देर दर्द से कराहता है। वहां मौजूद लोग चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर पाते हैं। आखिरकार वह दम तोड़ देता है।