मोसम्मत ने अपने पड़ोसी का रिक्शा किराए पर लिया और उसे चलाना शुरू किया। शुरू-शुरू में उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, पर धीरे-धीरे हालात सामान्य होते चले गए। शुरू में जब लोग एक औरत को रिक्शा चलाते देखते थे, तो उन्हें बड़ा अटपटा लगता था। लोग उनके रिक्शे पर बैठने से हिचकिचाते थे। कोई उनसे कहता कि ये मर्दों का काम है, तो कोई उन्हें इस्लाम का हवाला देकर कहता कि उनका धर्म औरतों को इस तरह सड़कों पर घूमने की इजाज़त नहीं देता।

1 2 3
No more articles