बता दें कि इराकी सेना की कार्रवाई के बाद से आईएस की आमदनी में कटौती हुई है। खास तौर पर कच्चे तेल से होने वाली आमदनी। आईएस की 80 प्रतिशत आमदनी तेल बेचने से होती है। न्यूज वेबसाइट के मुताबिक पैसों की किल्लत से निपटने के लिए आईएस ने यह नया तरीका निकाला है।
इराक के अल्सुमारिया न्यूज के मुताबिक आईएसआईएस की मेडिकल यूनिट लड़ाकों के शरीर से किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग चुराने का काम कर रही है। अभी तक नीनेवा शहर के अस्पतालों में भर्ती 85 लड़ाकों के ऑर्गन चुरा लिए गए हैं और उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेज दिय गया है।
1 2